मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा के मंदिर में फूहड़ डांस, प्रिंसिपल ने बार बालाओं के ठुमकों का लिया लुत्फ - निलंबित

खुरई के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से शिक्षा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. जहां छात्रावास के केयर टेकर ने परिसर के अंदर बार बालाओं को बुलाकर ठुमके लगवाए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 5, 2019, 11:40 PM IST

सागर। जब शिक्षा के मंदिर में घुंघुरू की छाप और ठुमके लगने लगे तो फिर एक आदर्श शिक्षा की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. खुरई के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाली संस्था पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से आया है. जहां छात्रावास के केयर टेकर ने अपने नाती के जन्मोत्सव कार्यक्रम में लड़कियों को बुलवाकर राई डांस करवाया.

प्रबंधन ने सारे नियम कायदे ताक पर रखकर गर्ल्स छात्रावास में इनके ठहरने का इंतजाम करवाया. उन लड़कियों से मिलने नशे में धुत दर्जनों लड़के आते रहे. मामला बढ़ता देख हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस को फोन किया. तब पुलिस ने देर रात पहुंचकर यह रास रंग बन्द करवाया.

कॉलेज परिसर में लगे ठुमके

कॉलेज में चल रहे तमाशे की जानकारी अधिकारियों को मिली तो खुरई एसडीएम ने केयर टेकर भगवानदास सौर को निलंबित कर दिया. भोपाल तकनीकी शिक्षण विभाग की टीम मामले की जांच करेगी. आरोप है कि मर्यादा और छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर करवाए गए इस डांस के पीछे यहां के प्रचार्य की मिलीभगत है. बताया जा रहा है कि प्राचार्य ने भी जमकर ठुमको का आनंद लिया. वहीं इस घटनाक्रम के बारे में छात्राओं ने कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी है. इस मामले में प्राचार्य केयर टेकर की गलती बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details