सागर।भाजपा सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद पहली बार सागर आने पर गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया गया, गोविंद सिंह के स्वागत कार्यक्रम पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने जमकर निशाना साधा, गोविंद सिंह राजपूत के स्वागत कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा डांस कराने पर सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ तो शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की बेटियों को अपनी भांजी बताते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके ही मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में सरेआम महिलाओं द्वारा डांस करवाया जा रहा है, जो कि मुख्यमंत्री की दोहरी नीति को दर्शाता है.
सुरेंद्र चौधरी ने सागर से तीनों मंत्रियों गोविंद सिंह राजपूत, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहां कि सागर में हजारों लोग करुणा से प्रभावित हुए कितने ही लोगों ने अपनी जान गवां दिया और अभी भी कितने लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं, लेकिन इतने दिनों में एक भी मंत्री ने अस्पताल जाकर हालात का जायजा नहीं लिया.
गोविंद सिंह राजपूत के स्वागत में महिलाओं का डांस, कांग्रेस ने जताई आपत्ति - कांग्रेस
मंत्री गोविंद सिंह के स्वागत में महिलाओं के डांस किया था, जिसका विरोध कांग्रेस ने किया है.
गोविंद सिंह राजपूत
वहीं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के स्वागत कार्यक्रम को उनके द्वारा शक्ति प्रदर्शन बताते हुए सुरेंद्र चौधरी ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने अपने स्वागत के नाम पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को यह संदेश दे दिया है कि अब क्षेत्र में शक्तिशाली मंत्री के तौर पर उनका ही वर्चस्व होगा.