मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Crime News: सागर में दबंगों की दबंगई, छेड़खानी के मामले में समझौता करने के दबाव, दलित युवक और उसकी मां पर बरपाया कहर - सागर क्राइम न्यूज

सागर जिले के खुरई तहसील स्थित बरोदिया नगर में छेड़खानी के मामले में समझौता नहीं करने पर दबंगों ने युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं बचाव करने आई मां पर भी लाठियों से हमला किया. मां अस्पताल में भर्ती है.

Sagar Crime News
क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 11:00 PM IST

सागर में दबंगों की दबंगई

सागर।जिले में दलितों पर अत्याचार के मामले में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला खुरई देहात थाना के बरोदिया नौनगिर गांव से आया है. जहां गुरूवार रात को एक युवक पर गांव के दबंगों ने लाठियों से हमला कर उसकी जान ले ली. युवक को बचाने के लिए उसकी मां पहुंची, तो दबंगों ने उसकी मां पर भी हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मृतक की बहन से छेड़छाड़ की थी. जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी और आरोपी युवक पर राजीनामा के लिए दबाव बना रहे थे. इस घटनाक्रम के बाद गांव में तनाव के हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

क्या है मामला:दरअसल खुरई देहात थाना इलाके के बरोदिया नौनगिर में दबंगों ने एक युवक को लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. तनाव के हालात देख मौके पर भारी पुलिस तैनात किया गया है. मारपीट की घटना में मृतक की मां को भी चोटे आई हैं, जो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है. दरअसल बरोदिया के नौनागिर गांव में गुरुवार की शाम युवक घर से सब्जी लेने निकला था, तभी गांव के आजाद सिंह, अंकित सिंह और बरौदिया के सरपंच विक्रम ठाकुर ने बरौदिया के मध्यांचल बैंक के पास उसे घेर कर उस पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने आई युवक की मां और बहू को भी आरोपियों ने पीटा और वहां से भाग गए. गंभीर हालत में परिजन युवक को खुरई अस्पताल ले गए. जहां से उसे सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां लाते हुए रास्ते में युवक की मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि "आजाद सिंह और विक्रम ठाकुर ने उनकी बहन के साथ छेड़खानी की थी. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी. तभी से आरोपी उनके परिवार के साथ रंजिश पाले थे और समझौते का दबाव बना रहे थे. इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने गुरुवार की शाम को युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी." शुक्रवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

यहां पढ़ें...

क्या कहना है पुलिस का: एएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि "बरोदिया के नौनगिर में मृतक युवक का पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों से विवाद हो गया था. विवाद में आरोपी पक्ष ने लाठी डंडों से युवक पर हमला कर दिया था. जिसे इलाज के लिए ले जाते वक्त मौत हो गयी थी. फिलहाल जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद था और विवाद के कारण ये झगड़ा हुआ है. वहीं इस मामले में महिला को निर्वस्त्र कर पीटे जाने के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. मामला की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details