सागर(Sagar)। जिले के जरुआ खेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बिजली का करंट फैलने से समय रहते अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीज के परिजन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.बरसात के कारण अस्पताल में करंट फैलने से तारों से चिंगारियां निकलने लगी तो अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीजों के परिजनों ने तत्काल मरीजों को बाहर निकाला. बिजली विभाग के आने के बाद अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हो सका.
हर साल बनते हैं ऐसे ही हालात
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल का भवन 15 साल पहले बना था.लेकिन घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग होने के कारण कुछ ही दिनों में अस्पताल का भवन जर्जर हो गया था. हर साल बरसात में अस्पताल में सीलन हो जाती है और छत टपकती रहती हैं.इलाज कराने आने वाले लोगों को और खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी होती है.इसके पहले भी बरसात के मौसम में ऐसे ही हालात बने हैं. हर साल बरसात के मौसम में अस्पताल में पानी भरा रहता है और बेतरतीब बिजली फिटिंग के कारण करंट भी दीवारों पर फैलता रहता है. इसके बारे में ग्रामीणों ने और अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने कई बार जिला स्तर पर सूचना दी.लेकिन बरसात के मौसम के बाद सब बेपरवाह हो जाते हैं.