मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों पर उमड़ी भीड़ तो फिर आने लगे कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर बोले- सावधानी बरतने की है जरूरत

तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक हफ्ते से सागर जिले में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive patient in sagar) सामने आ रहे हैं. खास बात यह है कि यह मरीज शहरी और ग्रामीण इलाकों में दोनों में देखने को मिल रहे हैं. सागर संभाग के एकमात्र बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में रोजाना कोरोना के 25-30 से संदिग्ध मरीज पहुंच रहे हैं.

corona case
कोरोना केस

By

Published : Oct 18, 2021, 10:16 AM IST

सागर। त्योहारी सीजन में घरों से निकल रही भीड़ के कारण एक बार फिर कोरोना का डर (Corona case in sagar) सताने लगा है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक हफ्ते से सागर जिले में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive patient in sagar) सामने आ रहे हैं. खास बात यह है कि यह मरीज शहरी और ग्रामीण इलाकों में दोनों में देखने को मिल रहे हैं. सागर संभाग के एकमात्र बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में रोजाना कोरोना के 25-30 से संदिग्ध मरीज पहुंच रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि लगातार त्योहार के चलते लोगों का आना-जाना और बाहर निकलना काफी ज्यादा हो रहा है. ऐसी स्थिति में लोगों को कोविड गाइडलाइन का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए.

पिछले एक हफ्ते से लगातार आ रहे हैं पॉजिटिव मरीज
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में संचालित वायरोलॉजी लैब (Virology Lab) में कोरोना सैंपल की जांच होती है. फिलहाल कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले एक महीने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य थी, लेकिन पिछले एक हफ्ते में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं रोजाना ओपीडी में 25 से 30 कोरोना के लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं. हालांकि बीएमसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दहाई के ऊपर नहीं पहुंची है, लेकिन लगातार कोरोना लक्षण वाले मरीजों का जांच के लिए पहुंचना चिंता का विषय है.

क्या कहते हैं आंकड़े

दिनांक कोरोना संक्रमित
11 अक्टूबर 3
12 7
13 2
14 2
15 2

क्या है बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्थिति
15 अक्टूबर 2020-21 की स्थिति में अगर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोरोना संबोधित मरीजों के आंकड़ों को देखें, तो कोरोना को लेकर सतर्क होने की जरूरत महसूस हो रही है. 15 अक्टूबर को फ्लू ओपीडी में 29 संदिग्ध मरीज जांच के लिए आए थे, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल कोरोना आइसोलेशन वार्ड में 5 मरीज आइसोलेट किए गए हैं. इसके अलावा दो कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है. खास बात ये है कि पॉजिटिव मरीजों में शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के मरीज भी संक्रमित हो रहे हैं. पिछले दिनों बीना, खुरई और देवरी में संक्रमित मरीज मिले हैं.

Black Death: कोरोना से भी खतरनाक है काली मौत की महामारी, पहले भी ले चुकी है करोड़ों लोगों की जान

त्योहारी सीजन में बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. मास्क लगाने को लेकर भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं. ऐसी स्थिति में फिर से कोरोना केस सामने आने लगे हैं. मौजूदा स्थिति में बीएमसी में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है और 6 मरीज आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किए गए हैं. बीएमसी में संचालित ओपीडी में रोजाना 25 से 30 कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों के मरीज देखे जा रहे हैं, जिनका टेस्ट कराया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में जरूरी है कि लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें.

डॉ. उमेश पटेल, मीडिया प्रभारी, बीएमसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details