मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Oct 15, 2019, 6:39 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 9:35 AM IST

ETV Bharat / state

अतिवृष्टि से फसलें हुईं चौपट, मुआवजे के लिए दर- दर भटक रहे हैं किसान

राज्य में हुई भारी बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खेतों में पानी जमा होने से किसानों की फसले सड़ने लगी हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.

अति बारिश में बर्बाद किसानों की फसल

सागर। प्रदेश भर में बारिश के थमने से भले ही आम जनता ने राहत की सांस ली हो, लेकिन किसानों के हालात बारिश थमने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अतिवृष्टि से किसानों की फसलें लगभग चौंपट हो चुकी हैं.

अति बारिश में बर्बाद किसानों की फसल

जहां एक ओर किसानों पर पुराने कर्ज चुकाने का दबाव है. वहीं दूसरी तरफ वर्तमान में उन्हें न तो फसल बीमा की राशि ही मिली और न ही सरकारी मुआवजा, जिससे किसानों की उम्मीद लगातार टूटती जा रही है. सोयाबीन, उड़द, मूंग जैसी फसले बारिश में गल चुकी हैं, हालात ये हैं कि किसान नई फसल बोने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं.

कर्ज तले दबे किसानों के खुदकुशी की खबरें भी सामने आने लगी हैं, बीना के पास एक किसान ने खराब फसलों को देखकर ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली. कुदरत की मार झेल रहा किसान अब सरकार की ओर टकटकी लगाए राहत की उम्मीद में बैठा है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details