सागर।जिले की राहतगढ़ में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ के सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता और उपविजेता टीम के बीच विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई. क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा करवाया जा रहा है. जीत और हार को लेकर हुए विवाद के बाद राहतगढ़ पुलिस थाने में 23 खिलाड़ियों के ऊपर बलवे का मामला दर्ज किया है. घटना के समय सागर सांसद राज बहादुर सिंह और मंत्री के पुत्र आकाश राजपूत भी मौजूद थे.
- बाहरी टीम की जीत नहीं पचा पाई स्थानीय टीम
सागर जिले की सुरखी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का विधानसभा क्षेत्र है. विधानसभा क्षेत्र में राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत शुक्रवार को राहतगढ़ में सेमी फाइनल मैच का आयोजन हुआ. सेमी फाइनल मैच झिलावन गांव और स्थानीय क्रिकेट टीम राहतगढ़ इलेवन के बीच हो रहा था. जिसमें झिलावन गांव की टीम आठ विकेट से जीत गई. जीत का आखिरी रन लेने के साथ ही झिलावन टीम के समर्थक अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने मैदान पर पहुंच गए. इसी दौरान स्थानीय टीम के कुछ खिलाड़ियों और समर्थकों ने विजेता टीम पर पथराव कर दिया. दोनों टीम के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की खबर लगते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया.