मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट महाकुंभः विजेता और उपविजेता टीम में मारपीट, 23 पर मामला दर्ज - सांसद राज बहादुर सिंह

क्रिकेट महाकुंभ के सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता और उपविजेता टीम के बीच विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान कई खिलाड़ी घायल हो गए. मामले में पुलिस ने 23 खिलाड़ियों पर मामला दर्ज किया है.

Winner and runner-up in Cricket Mahakumbh
क्रिकेट महाकुंभ में विजेता और उपविजेता टीम में मारपीट

By

Published : Mar 6, 2021, 7:11 PM IST

सागर।जिले की राहतगढ़ में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ के सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता और उपविजेता टीम के बीच विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई. क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा करवाया जा रहा है. जीत और हार को लेकर हुए विवाद के बाद राहतगढ़ पुलिस थाने में 23 खिलाड़ियों के ऊपर बलवे का मामला दर्ज किया है. घटना के समय सागर सांसद राज बहादुर सिंह और मंत्री के पुत्र आकाश राजपूत भी मौजूद थे.

क्रिकेट महाकुंभ में विजेता और उपविजेता टीम में मारपीट
  • बाहरी टीम की जीत नहीं पचा पाई स्थानीय टीम

सागर जिले की सुरखी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का विधानसभा क्षेत्र है. विधानसभा क्षेत्र में राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत शुक्रवार को राहतगढ़ में सेमी फाइनल मैच का आयोजन हुआ. सेमी फाइनल मैच झिलावन गांव और स्थानीय क्रिकेट टीम राहतगढ़ इलेवन के बीच हो रहा था. जिसमें झिलावन गांव की टीम आठ विकेट से जीत गई. जीत का आखिरी रन लेने के साथ ही झिलावन टीम के समर्थक अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने मैदान पर पहुंच गए. इसी दौरान स्थानीय टीम के कुछ खिलाड़ियों और समर्थकों ने विजेता टीम पर पथराव कर दिया. दोनों टीम के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की खबर लगते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया.

प्रतिभा को मंच देने परिवहन मंत्री के बेटे करा रहे क्रिकेट महाकुंभ, खुद गाया थीम सांग

  • मंत्री पुत्र और सागर सांसद भी थे मौजूद

विवाद के दौरान सागर के सांसद राज बहादुर सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह भी मौजूद थे. पुलिस के पहुंचने के कारण विवाद पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस घटना में मंच पर ही मौजूद एक व्यक्ति को पत्थर लगने से चोट आई है.

  • 23 लोगों पर बलवे का मामला दर्ज

राहतगढ़ थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि कल राहतगढ़ में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान राहतगढ़ और झिलावन टीम के बीच में था. जिसमें झिलावन टीम की जीत हुई थी. इस बात से नाराज हारी हुई टीम के समर्थकों और कुछ खिलाड़ियों ने विजेता टीम के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में 23 लोगों पर बलवे का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details