सागर। मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सुरखी विधानसभा अंतर्गत विकास के दावों की हकीकत बयां करती एक तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर उसी जयसिंहनगर क्षेत्र से सामने आई है, जहां 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने 631 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया था. जयसिंहनगर में तेज बारिश के कारण ग्रामवासी तिरपाल और छाता लगातार दाह संस्कार करने को मजबूर हैं.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्षेत्र में खुली दावों की पोल, बारिश में तिरपाल के नीचे हुआ दाह संस्कार - mp Revenue and Transport Minister area in sagar district
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभी क्षेत्र सुरखी के जयसिंहनगर के भदभदा में शमशान घाट की व्यवस्थान नहीं होने के कारण ग्रामीण तिरपाल लगाकर अपनों का दाह संस्कार करने को मजबूर हैं.
सागर जिले की सुरखी विधानसभा अंतर्गत जयसिंहनगर के भदभदा में शमशान घाट ना होने के कारण अंतिम संस्कार खुले में ही किया जाता है. रविवार को 64 वर्षीय बेनिबाई का निधन हो गया, जब बेनिबाई के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो बीच रास्ते में ही तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार करने के लिए तिरपाल लगाना पड़ा.
ग्रामीणों का कहना है कि भदभदा पर शमशान घाट ना होने की जानकारी जन प्रतिनिधि और प्रशासन को पहले दी जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है. केवल आश्वासन मिलता रहता है. इसके पहले भी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश में सड़क नहीं होने से उफनते नाले से निकलकर शव ले जाते हुए ग्रामीणों का वीडियो सामने आया था और अब खुले आसमान के नीचे दाह संस्कार करते वीडियो वायरल हो रहा है.