सागर।मध्यप्रदेश के सागर में गायों के कटे हुए सिर और बोरे में भरा हुआ मांस मिला है. मौके पर झाड़ियों में एक कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है. जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि मांस के लिए गायों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कुल्हाड़ी से की गई गायों की हत्या: खुरई देहात पुलिस स्टेशन के निरीक्षक नितिन पाल ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर बनहट के जंगल में कुछ गायों के बंधे होने और दो मवेशियों के शव पड़े होने के बारे में वन विभाग ने हमें जानकारी दी थी. शनिवार को मौके पर पहुंचने पर गायों के कटे हुए सिर और बोरियों में उनका मांस और एक कुल्हाड़ी मिली. निरीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि गायों को कुल्हाड़ी से मारा गया है. आसपास के क्षेत्र में वन विभाग के गश्ती दल की भनक लगने पर आरोपी भाग गए.