मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहकर्मी ने किया महिला आरक्षक का शारीरिक शोषण, अधिकारियों ने साधी चुप्पी - sagar news

प्रदेश सरकार द्वारा महिला अपराधों के प्रति जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा हैं. वहीं आरक्षक द्वारा अपनी ही सहकर्मी के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया हैं.

सहकर्मी ने किया महिला आरक्षक का शारीरिक शोषण
Coworker physically abuses female constable

By

Published : Jan 23, 2021, 11:36 PM IST

सागर। कोतवाली पुलिस थाने में तैनात महिला आरक्षक ने अपने ही साथी पुरुष आरक्षक पर शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारियों ने पुरुष आरक्षक के खिलाफ पर मामला दर्ज कर आरक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.

महिला एवं पुरुष आरक्षक शहर के प्रमुख थाने कोतवाली में तैनात थे. एक साथ ड्यूटी करने के दौरान पुरुष आरक्षक ने झांसे में लेकर अपनी सहकर्मी महिला आरक्षक से शारीरिक संबंध बनाए. महिला आरक्षक द्वारा विरोध करने पर आरक्षक उस पर दबाव बनाता रहा. पुरूष आरक्षक से परेशान होकर महिला आरक्षक ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

महिला आरक्षक के शारीरिक शोषण का मामला सामने आने पर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. शुक्रवार को पुरुष आरक्षक के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है. बता दे प्रदेश सरकार द्वारा महिला अपराधों के प्रति जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा हैं. ऐसे में आरक्षक द्वारा अपनी ही सहकर्मी के शारीरिक शोषण का मामला सामने आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. थाना टीआई सहित वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नज़र आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details