सागर। शहर में बीजेपी एक पूर्व पार्षद पर नाबालिग से शोषण का आरोप लगा है. जिसके चलते पीडिता ने सागर एसपी अमित सांघी से मामले की शिकायत की है. जिसके बाद एसपी ने मामले को संबंधित केंट थाने में भेज दिया है, जहां पर मामले की जांच की जा रही है.
बीजेपी के पूर्व पार्षद पर नाबालिग ने लगाया रेप का आरोप, एसपी से की मामले की शिकायत - दैहिक शोषण
सागर शहर के विठ्ठल नगर वार्ड में बीजेपी के पूर्व पार्षद पर एक नाबालिग ने जबरन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत सागर एसपी से भी की है.
मामला शहर के विठ्ठल नगर वार्ड का है. यहां के बीजेपी के पूर्व पार्षद पर एक नाबालिग युवती ने आरोप है लगाया है कि पार्षद ने आवास सहित अन्य योजनाओं का लालच देकर पहले तो उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया. जिसके चलते वह वह गर्भवती हो गई तो पार्षद ने धमकी देकर उसका गर्भपात भी कराया गया. पीड़िता का कहना है कि पूरे मामले की शिकायत के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
बता दें कि आरोपी की पत्नी विट्ठल नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद है और वह खुद भी पार्षद रह चुका है. हालांकि शिकायत के बाद मामले को संबंधित थाने में भेज दिया गया है, जहां मामले की जांच चल रही है.