मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर बने अवैध ढाबों पर चला निगम का बुल्डोजर, बीजेपी नेता ने आधिकारियों दी धमकी - सागर न्यूज

सागर में सरकारी जमीन पर बने अवैध ढाबों को गिराया गया. कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के पूर्व निगम अध्यक्ष और कद्दावर नेता विनोद तिवारी ने सरकार आने पर देख लेने की धमकी दी.

Municipal Corporation demolishes illegal dhabas
अवैध ढाबों को नगर निगम ने गिराया

By

Published : Dec 25, 2019, 2:34 PM IST

सागर। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के बाद सागर में भी भू माफियाओं और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई जारी है. पिछले दो दिनों से ये कार्रवाई लगातार जारी है. कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के पूर्व निगम अध्यक्ष और कद्दावर नेता विनोद तिवारी ने सरकार आने पर देख लेने की धमकी दी.

अवैध ढाबों को नगर निगम ने गिराया


बता दें कि नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार सहित पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई के पहले ही दिन सरकारी ज़मीन पर संचालित कई अवैध ढाबों को नेस्तनाबूद कर दिया गया. कार्रवाई में शहर के तड़िपार संजू घोषी का भाईजी ढाबा भी शामिल रहा. जिस पर लंबे समय से शराब बेचने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही थीं. लेकिन कार्रवाई का दूसरा दिन हंगामे और तनाव से भरा रहा. जब 40 साल से भोपाल रोड पर काबिज़ तिवारी ढाबा ढहाया गया.


ढाबा संचालक बीजेपी के पूर्व निगम अध्यक्ष और कद्दावर नेता विनोद तिवारी ने न सिर्फ कार्रवाई का जमकर विरोध किया. बल्कि अधिकारियों को बीजेपी सरकार आने पर देख लेने की धमकी दी और कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण बताया. वहीं अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details