मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री भूपेंद्र सिंह के गांव की कोरोना रिपोर्ट, अभी भी मिल रहे सर्दी बुखार के मरीज

गांव की कोरोना रिपोर्ट में मंत्री भूपेंद्र सिंह के गृहगांव बामोरा का जायजा लिया तो यहां पता चला कि पिछले दिनों एक परिवार में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव थे. वहीं गांव में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे किया जा रहा है जिसमें लोग बुखार, सर्दी से ग्रसित मिल रहे हैं.

Cold, fever patients are getting in the village
गांव में मिल रहे सर्दी, बुखार के मरीज

By

Published : May 24, 2021, 11:08 AM IST

सागर। कोरोना की दूसरी लहर का असर गांव-गांव में देखने को मिल रहा है कोरोना की पहली लहर गांव तक नहीं पहुंच पाई थी लेकिन दूसरी लहर ने गांव-गांव में पैर पसार लिए हैं प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का गृहग्राम सागर शहर से लगा हुआ बामोरा गांव है. ईटीवी भारत की टीम जब नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के गांव का जायजा लेने पहुंची, तो पता चला कि जब कोरोना का कहर चरम पर था तब इस गांव में एक ही परिवार में एक-एक करके पांच लोग पॉजिटिव निकले थे लेकिन मंत्री की तत्परता से और शहर की नजदीकी होने के चलते इन लोगों को समय पर इलाज मिला और अभी तक 3 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट आए हैं बाकी 2 लोगों का इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है.

मंत्री भूपेंद्र सिंह के गांव की कोरोना रिपोर्ट

एक ही परिवार के 5 लोगों को हुआ कोरोना संक्रमण

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का गांव बामोरा सागर शहर के नजदीक ही है. इस गांव की आबादी करीब 700 है पूरे प्रदेश और सागर शहर में जब कोरोना का कहर चरम पर था, तो इस गांव में एक परिवार में एक व्यक्ति संक्रमित हो गया, गांव के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को दी और भूपेंद्र सिंह ने तत्काल इलाज की व्यवस्था कराई, लेकिन एक-एक करके इस परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित हो गए और मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी के इलाज की व्यवस्था की, फिलहाल एक ही परिवार के जो पांच सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे उनमें से 3 सदस्य कोरोना को हराकर घर वापस लौट चुके हैं और दो सदस्यों का अभी भी इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है इन पांच कोरोना पॉजिटिव केस के अलावा बामोरा गांव में और पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं.

गांव की कोरोना रिपोर्ट : कोरोना से ऐसे लड़ेगा उज्जैन, 35 गांव पर एक बदहाल अस्पताल है सहारा

मंत्री कर रहे गांव के लोगों की मदद

मंत्री भूपेंद्र सिंह के गांव बामोरा के बारे में जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि यहां पर सर्दी बुखार के मरीज अभी भी सामने आ रहे हैं जिनकी जानकारी लगने पर पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर विकासखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय को सूचना दी जाती है और गांव के लोग मंत्री भूपेंद्र सिंह के लिए भी लगातार अपडेट देते रहते हैं नियमित रूप से गांव में जिला मुख्यालय से डॉक्टर की टीम पहुंची है और लक्षणों के आधार पर इलाज करती है जरूरी होता है तो सर्दी बुखार से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय या सागर में स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाता है.

सर्दी, बुखार से पीड़ितों की निगरानी

बामोरा ग्राम पंचायत की आशा कार्यकर्ता सविता बताती हैं कि गांव में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे जो ठीक होकर घर लौट गए हैं फिलहाल गांव में सर्दी बुखार के पीड़ित लोग सामने आ रहे हैं जिनकी जानकारी इकट्ठा करके विकासखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय को भेजी जा रही है वहां से टीम आकर इलाज करती है उन्होंने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत दो बार डोर टू डोर सर्वे किया जा चुका है और तीसरी बार सर्वे शुरू हो गया है जिन भी मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं उनके इलाज का इंतजाम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details