सागर। कोरोना की दूसरी लहर का असर गांव-गांव में देखने को मिल रहा है कोरोना की पहली लहर गांव तक नहीं पहुंच पाई थी लेकिन दूसरी लहर ने गांव-गांव में पैर पसार लिए हैं प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का गृहग्राम सागर शहर से लगा हुआ बामोरा गांव है. ईटीवी भारत की टीम जब नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के गांव का जायजा लेने पहुंची, तो पता चला कि जब कोरोना का कहर चरम पर था तब इस गांव में एक ही परिवार में एक-एक करके पांच लोग पॉजिटिव निकले थे लेकिन मंत्री की तत्परता से और शहर की नजदीकी होने के चलते इन लोगों को समय पर इलाज मिला और अभी तक 3 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट आए हैं बाकी 2 लोगों का इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है.
एक ही परिवार के 5 लोगों को हुआ कोरोना संक्रमण
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का गांव बामोरा सागर शहर के नजदीक ही है. इस गांव की आबादी करीब 700 है पूरे प्रदेश और सागर शहर में जब कोरोना का कहर चरम पर था, तो इस गांव में एक परिवार में एक व्यक्ति संक्रमित हो गया, गांव के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को दी और भूपेंद्र सिंह ने तत्काल इलाज की व्यवस्था कराई, लेकिन एक-एक करके इस परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित हो गए और मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी के इलाज की व्यवस्था की, फिलहाल एक ही परिवार के जो पांच सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे उनमें से 3 सदस्य कोरोना को हराकर घर वापस लौट चुके हैं और दो सदस्यों का अभी भी इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है इन पांच कोरोना पॉजिटिव केस के अलावा बामोरा गांव में और पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं.
गांव की कोरोना रिपोर्ट : कोरोना से ऐसे लड़ेगा उज्जैन, 35 गांव पर एक बदहाल अस्पताल है सहारा