सागर। बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. महिला को गुरुवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, जबकि परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई है, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हालांकि बाद में कोरोना प्रोटोकाल के तहत महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
महिला की मौत के बाद हंगामा
जिस महिला की मौत के बाद बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हंगामा किया गया, उसे गुरुवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि महिला को मंगलवार से बुखार चढ़ रहा था. पहले उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर गुरुवार सुबह बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में लगाए गए इंजेक्शन के बाद ही महिला की हालत बिगड़ी और मौत हो गई. परिजनों का यह भी आरोप है कि डॉक्टर ने पहले सिर्फ बुखार होने की बात कही थी, लेकिन मौत के बाद उसे कोरोना संक्रमित बता दिया.