मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा - बंडा अस्पताल

सागर के बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने के बाद परिजन महिला को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि परिजन डॉक्टर्स पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा रहे हैं.

corona positive woman died
कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, हंगामा

By

Published : Apr 9, 2021, 11:48 AM IST

सागर। बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. महिला को गुरुवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, जबकि परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई है, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हालांकि बाद में कोरोना प्रोटोकाल के तहत महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, हंगामा

महिला की मौत के बाद हंगामा

जिस महिला की मौत के बाद बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हंगामा किया गया, उसे गुरुवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि महिला को मंगलवार से बुखार चढ़ रहा था. पहले उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर गुरुवार सुबह बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में लगाए गए इंजेक्शन के बाद ही महिला की हालत बिगड़ी और मौत हो गई. परिजनों का यह भी आरोप है कि डॉक्टर ने पहले सिर्फ बुखार होने की बात कही थी, लेकिन मौत के बाद उसे कोरोना संक्रमित बता दिया.

भोपाल में मृत कोरोना मरीजों को जलाने के लिए कम पड़ रहे श्मशान घाट!

गंभीर हालत में ले गए थे अस्पताल

महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर लकी जैन का कहना है कि मरीज को गुरुवार सुबह अस्पताल लाया गया था, महिला पिछले तीन-चार दिनों से सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थी और तभी से परिजन प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. जब महिला की हालत गंभीर हो गई तो परिवार के सदस्य उसे लेकर सरकारी अस्पताल आए थे. महिला में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर तत्काल सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद महिला की मौत हो गई, बाद में महिला की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details