सागर।प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा था. मंत्रियों को कोरोना संक्रमण को लेकर जिले का प्रभार सौंपने के निर्णय को 5 दिन बीत चुके हैं. लेकिन सागर और नरसिंहपुर के प्रभारी मंत्री चुनावी व्यस्तताओं के चलते अपने प्रभार वाले जिले का दौरा करने तक नहीं पहुंचे हैं. गोपाल भार्गव को सागर और नरसिंहपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. लेकिन दमोह के उपचुनाव के प्रभारी होने के कारण फिलहाल गोपाल भार्गव उधर ही व्यस्त हैं.
सागर में पॉजिटिव की संख्या पहुंची 200 के पार, लेकिन प्रभारी मंत्री को दमोह की चिंता
शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को 9 अप्रैल को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सागर और नरसिंहपुर का प्रभार सौंपा गया था. लेकिन इसके पहले उन्हें पार्टी ने दमोह उपचुनाव का प्रभारी बना दिया. ऐसे में गोपाल भार्गव को प्रभारी मंत्री बने हुए एक सप्ताह होने को है. लेकिन उन्होंने अभी तक ना तो संभागीय मुख्यालय सागर की सुध ली है. और ना ही पड़ोसी जिले नरसिंहपुर की कोरोना के लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. गोपाल भार्गव रोजाना दमोह में जनसंपर्क और चुनावी सभाओं को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. लेकिन कोरोना के मामले में प्रभारी मंत्री बनने के बाद उन्होंने अभी तक कोई पहल नहीं की है.
सबसे पहले सागर में सामने आया था अक्सीजन की कमी का मामला
प्रदेश में फिलहाल ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेशभर में ऑक्सीजन की कमी का मामला सबसे पहले सागर मेडिकल कॉलेज में सामने आया था. जहां आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण शिफ्ट करना पड़ा था. इन तमाम परिस्थितियों के बावजूद भी मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर संभाग मुख्यालय पर बनी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा तक नहीं लिया.