मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में कोरोना विस्फोट, सामने आए 610 पॉजिटिव, 9 की मौत - कोरोना महामारी

सागर में बड़ा कोरोना विस्फोट सामने आया है. शनिवार को यहां रिकॉर्ड 610 नए संक्रमित मिले . वहीं 9 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

corona-explosion-in-the-sagar-610-positive-today-9-dead
सागर में कोरोना विस्फोट, आज सामने आए 610 पॉजिटिव, 9 की मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 9:07 AM IST

सागर। पिछले एक साल के तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए सागर में शनिवार को कोरोना महामारी नहीं सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है. 24 अप्रैल शनिवार को सागर में 610 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 395 दर्ज किया गया था, लेकिन आज ये आंकड़ा 610 दर्ज किया गया है.

सागर में कोरोना विस्फोट, आज सामने आए 610 पॉजिटिव, 9 की मौत
  • तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

सागर में पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. 10 दिन पहले जहां यह आंकड़ा 40-50 के आसपास दर्ज किया जाता था वह आंकड़ा पिछले 10 दिनों में बढ़ते हुए 610 पर पहुंच गया है. शुक्रवार और शनिवार को हैरान करने वाले आंकड़ों में प्रशासन और स्थानीय रहवासियों की चिंता बड़ा दी है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएमसी की वायरोलॉजी लैब और अन्य लैब से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 610 पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं. आज कुल 9 मौत दर्ज की गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2882 है. इसके अलावा 10 मर्जी जी ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं.

बीएमसी से लापता कोरोना मरीज का रेल पटरी पर मिला शव

  • कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाएगा प्रशासन

पिछले 2 दिन से लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरे जिले में और सागर शहर में कोविड केयर सेंटर बढ़ाने का काम कर रहा है. आज जहां सागर शहर में सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्टेडियम और पूरी इमारत का अधिग्रहण कर लिया गया है तो शहर के अलावा अन्य तहसीलों में ऐसी इमारतों का चयन किया जा रहा है. जहां जरूरत पड़ने पर कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details