सागर। जिले की जनता को अभी अनलॉक(Unlock) के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा, क्योंकि अनलॉक की प्रक्रिया के लिए जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 5 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. अभी तक जो प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं, वह 5 जून की सुबह तक लागू रहेंगे. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस में कमी आई है और पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घट रहा है.
हालांकि, जिले में पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव केस की दर में तेजी से गिरावट आई है. रविवार को जहां सिर्फ 22 पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं आज सोमवार को सिर्फ 17 पॉजीटिव केस सामने आए हैं. खास बात ये है कि जिले के रहली, केसली और देवरी विकासखंड में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. वहीं, सागर, बीना और मकरोनिया क्षेत्र में पॉजिटिविटी रेट में तेजी से कमी आई है. प्रशासन का मानना है कि पिछले 5 दिन के सख्त कोरोना कर्फ्यू के कारण हालात सुधरे हैं. इसलिए प्रशासन ने 5 दिन के लिए और कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है.