सागर।जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. लेकिन इसके बाद भी सागर 1 जून से अनलॉक नहीं हो सका. दरअसल जिला क्राइसिस कमेटी ने एहतियात के तौर पर फैसला लेते हुए 5 दिन तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब 5 जून को सुबह 6 बजे जिला अनलॉक होगा. जिले में फिलहाल पहले के तरह ही सख्ती बरती जा रही है. रोजाना की तरह तमाम दुकानें बंद रहीं और अन्य शहरों की तरह सागर में थोड़ी बहुत भी रियायत नहीं दी गई.
पॉजिटिविटी और डेथ रेट घटा
जिले में पिछले 5 दिनों में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. रविवार को यहां सिर्फ 22 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे. सोमवार को इनकी संख्या सिर्फ 17 रही. हालांकि दो मौतें भी दर्ज की गई हैं. दरअसल प्रशासन ने 25 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू पर सख्ती बरतना शुरू कर दी थी. सागर शहर, मकरोनिया, केंट और बीना में कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा पाए जाने की स्थिति में काफी सख्ती बरती जा रही थी. इसका परिणाम यह हुआ कि जिले में तेजी से कोरोना केस कम हुए. ग्रामीण इलाकों में भी कमी दर्ज की गई है. सोमवार को रेहली, केसली और देवरी में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला.