मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona Cases in MP Today: एमपी में कहीं हो न जाए कोरोना ब्लास्ट, तीसरी लहर की आशंका के बीच मौत - सागर में कोरोना संक्रमित

एमपी में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सागर के एक कोरोना संक्रमित 35 वर्षीय (corona infected died in sagar) मरीज की मौत हो गई. वर्तमान में 180 संक्रमित मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मरीज (corona cases in mp today) मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 10 मिले हैं.

Corona Cases
एमपी में कोरोना केस

By

Published : Dec 19, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Dec 19, 2021, 9:36 AM IST

सागर। कोरोना के मरीज अब लगातार बढ़ने लगे हैं. रविवार को 24 कोरोना संक्रमित मरीज (corona cases in mp today) मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 10 मिले हैं. जबकि भोपाल में 6, ग्वालियर में 2 और बैतूल, कटनी शहडोल में एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (corona infected died in sagar) में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. वर्तमान में प्रदेश में 180 संक्रमित हैं. आज प्रदेश के 16 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर

तीसरी लहर की आशंका के बीच मौत
कोरोना की नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron cases in mp) ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं. अब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. शनिवार को सागर में एक कोरोना संक्रमित (corona patient in sagar) मरीज की मौत हो गई है. मृतक खिमलासा कस्बे का 35 वर्षीय युवक है. जिसे जिला चिकित्सालय सागर से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. 14 दिसंबर को उसकी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.

ओमिक्रॉन का खौफ: जीनोम सीक्वेंसिंग मशीनें ना होने से बढ़ा खतरा, जनवरी के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद

युवक को 13 दिसंबर को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय से रेफर किया गया था, जो पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थे. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था. पॉजिटिव आने के बाद पांचवे दिन युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि युवक की दोनों किडनी खराब हो चुकी थीं,जिसकी वजह से यूरिया कैरेटिन काफी बढ़ गया था. प्रोटीन की भी काफी कमी थी.

Last Updated : Dec 19, 2021, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details