सागर। कोरोना के मरीज अब लगातार बढ़ने लगे हैं. रविवार को 24 कोरोना संक्रमित मरीज (corona cases in mp today) मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 10 मिले हैं. जबकि भोपाल में 6, ग्वालियर में 2 और बैतूल, कटनी शहडोल में एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (corona infected died in sagar) में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. वर्तमान में प्रदेश में 180 संक्रमित हैं. आज प्रदेश के 16 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं.
तीसरी लहर की आशंका के बीच मौत
कोरोना की नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron cases in mp) ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं. अब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. शनिवार को सागर में एक कोरोना संक्रमित (corona patient in sagar) मरीज की मौत हो गई है. मृतक खिमलासा कस्बे का 35 वर्षीय युवक है. जिसे जिला चिकित्सालय सागर से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. 14 दिसंबर को उसकी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.