सागर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां रोजाना जांच रिपोर्ट्स में संक्रमित पाए जा रहे हैं. साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. सागर में अब तक करीब 716 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि तीन दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
ताजा जांच रिपोर्ट्स में 12 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से दस तो वहीं इंदौर और जिला अस्पताल से एक-एक रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है. हालांकि इसके साथ ही नौ मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. नए संक्रमितों में छह सेना के जवान भी शामिल हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री होने की वजह से उन्हे पहले ही क्वॉरेंटाइन कर उनके जांच सैंपल लिए गए थे, जांच में उनमें से छह जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.