मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला, संसद सदस्यता रद्द करने की मांग - बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

सागर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला जलाकर उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है बीजेपी साजिश के तहत इस तरह के बयान दिलवाती है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला

By

Published : Dec 1, 2019, 6:24 AM IST

सागर। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. सागर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी इस तरह के लोगों को खुद संरक्षण दे रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला

सुरेंद्र चौधरी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर जैसी मानसिकता के लोगों की आड़ में आरएसएस और बीजेपी नाथूराम गोडसे का एजेंडा चलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर इससे पहले भी नाथूराम गोडसे पर बयान देती रही है. लेकिन बीजेपी ने अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की. केंद्र की बीजेपी सरकार एक षड़यंत्र के तहत नाथूराम गोडसे की विचारधारा को सरक्षण दे रही है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह के विचारों का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर हम उन कट्टरपंथी लोगों को सीधा संदेश देना चाहते हैं. कि यह देश इस तरह के लोगों को समर्थन नहीं करता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पुतला जलाकर उनकी संसद सदस्यता भी रद्द करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details