सागर :मंगलवार को सीधी में हुए सड़क हादसे में 50 लोगों की जान चली गई. सीधी बस हादसे के बाद मौके पर जाने के बजाय परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भोज में शामिल होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. सड़क हादसे वाले दिन गोविंद सिंह राजपूत की भोज करते और मुस्कुराते हुई तस्वीर सियासत की वजह बन गई है. कांग्रेस के केके मिश्रा ने मंत्री की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह भदौरिया के निवास में भोजन करते दिखाई दे रहे हैं.
'सीधी हादसे के समय परिवहन मंत्री कर रहे थे भोज'
मंगलवार के दिन सुबह सीधी में नहर में बस के डूब जाने की खबर मिली, ऐसे में शासन-प्रशासन से संवेदनशीलता की उम्मीद थी. एक तरफ जहां नहर लाशें उगल रही थी, वहीं दूसरी तरफ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के भोज में हंसते मुस्कुराते खाना खा रहे थे. कुछ ही देर में उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इतने बड़े बस हादसे के बाद उनकी संवेदनहीनता पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने भी साधा निशाना सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 50, कलेक्टर ने की पुष्टि
'बेशर्मी की इंतहा ? सीएम साहब कुछ कहेंगे'
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तस्वीर पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सीधी बस दुर्घटना..प्रशासन गिन रहा लाशें, CM संवेदनाओं के नाम हो रहे हैं राजनैतिक रूप से भावुक! जिम्मेदार परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने सहयोगी मंत्री के घर भोजन का लुफ्त उठाकर लगा रहे है ठहाके!!बेशर्मी की इंतहा?? CM साहब कुछ कहेंगे?
गोविंद सिंह राजपूत के भोज पर केके मिश्रा का सवाल कांग्रेस ने की परिवहन मंत्री पर कार्रवाई की मांग
परिवहन मंत्री की संवेदनशीलता पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि यह वह अमंगलकारी लोग हैं, जिनके कारण मंगल के दिन हमें अमंगलकारी घटना देखने को मिली है. इस प्रदेश में जब से यह लोग सरकार में बैठे हैं, इस तरह की अमंगलकारी घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बड़े दुख की बात है कि आज जिस तरीके से लोगों की जान गई है और परिवहन मंत्री मुस्कुराते हो, तो मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पूछना चाहता हूं कि आपकी सरकार कैसी संवेदनशील सरकार है? आपसे संवेदनशीलता की उम्मीद है और अगर आप संवेदनशील हैं ? तो परिवहन मंत्री पर कार्रवाई करना चाहिए.
सुरेंद्र चौधरी, कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष एमपी शिवराज जी ! सीधी छुहिया घाटी की सड़क 'अमेरिका' जैसी हैं क्या ?
तो क्या पहले से निर्धारित था भोज ?
ये भी कहा जा रहा है कि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भोज पहले से ही निर्धारित था, जिसमें सभी मंत्रियों को बुलाया गया था. मंत्री मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, ओमप्रकाश सकलेचा, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत भी भोज में शामिल हुए थे.