मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - डीजल-पेट्रोल की कीमत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बुधवार को जिला कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल मुल्य वृद्धि का विरोध किया. इसके अलावा बीना शहर कांग्रेस कमेटी ने भी शिवराज सिंह और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पढ़िए पूरी खबर..

Congress protests over the increase in petrol diesel prices in Sagar
सागर: पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 2:44 AM IST

सागर। जिले के बीना शहर में सर्वोदय चौराहै पर ब्लॉक कांग्रेस ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में डीजल पेट्रोल एक रुपया मंहगा होता था तो मोदी जी और शिवराज सिंह जी बैलगाड़ियों और साइकिलों पर बैठ कर हाय तौबा मचाते थे और वे अब रोज कीमतें बढ़ा रहे हैं, जिससे किसान परेशान है, बोवनी के समय डीजल मंहगा कर दिया है.

सागर: पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

वीर सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार प्रदेश की चुनी हुई कांग्रेस सरकार गिराने में लगी रहे और देश मे कोरोना बढ़ गया. उस समय लॉकडाउन नहीं किया, यदि समय रहते लॉकडाउन किया होता देश के हालात ऐसे नहीं होते, लेकिन बीजेपी, सरकार गिराने में लगी रही और देश में महामारी फैल गई. मनोहर राय, महेन्द्र सिंह ठाकुर, निर्मला सप्रे, उमा नवैया ने भी केन्द्र सरकार और शिवराज सिंह पर आरोपों की झड़ी लगाई. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details