सागर। देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों के अंदर आक्रोश है. जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रोजाना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं देवरी में भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और जनसमस्याओं को लेकर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीओपी कार्यालय का घेराव कर धरना देकर राज्यपाल के नाम SDM देवरी को 10 सूत्रीय मांगो के साथ ज्ञापन सौंपा.
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर चल रहे कांग्रेस के देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत, देवरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री एवं देवरी विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्ग पर मूल्य वृद्धि का विरोध करते हुए मोटर साईकिल की अर्थी निकाली, वहीं ट्रैक्टर को रस्सी से खींचकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सहजपुर तिराहे से आरंभ हुई कांग्रेस की प्रदर्शन रैली में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती और झंडे लेकर प्रदर्शन किया. रैली का समापन एसडीओपी कार्यालय परिसर में हुआ, जहां जैन संत की आगवानी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बैण्ड बाजा पार्टी के सदस्यों पर प्रकरण दर्ज किये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और प्रकरण वापस लिये जाने की मांग की.
इस दौरान पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने एसडीएम देवरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लिये जाने, किसानों के कर्ज माफ किये जाने, बीमा राशि भुगतान किये जाने की मांग की गई. ज्ञापन में मंहगे दामों पर रेत विक्रय से आवास योजना के हितग्राहियों को हो रही परेशानी को लेकर दाम कम करवाये जाने, घरेलू विद्युत बिलों की माफी सहित स्कूलों की फीस माफी की मांग की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और लूट-खसोट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की अलोचना की. प्रदर्शन के दौरान कोरोना को भूल कर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर घज्जियां भी उड़ाई.