मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mayor Election Sagar MP: कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने किया सवाल- आज सागर झूठे मुकदमों के लिए बदनाम, किसने किया ये सब - कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे

नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सागर नगर निगम की महापौर पद की प्रत्याशी निधि सुनील जैन के समर्थन में शुक्रवार को सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा सागर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शहर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में महान कानूनविद् डॉ. हरिसिंह गौर के नाम से जाना जाता था, आज वो शहर झूठे मुकदमों के लिए बदनाम हो गया है. (Congress MP Vivek Tankha in Sagar MP) (MP Vivek Tankha questioned) (Sagar is infamous for false cases why)

MP Vivek Tankha questioned
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने किया सवाल

By

Published : Jul 1, 2022, 5:16 PM IST

सागर।कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने सागर स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन एक सभ्य और सुशिक्षित समाजसेवी महिला हैं. उनको शहर की जनता को अवसर देना चाहिए.

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने किया सवाल

कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे :सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मैं सागर शहर को हरीसिंह गौर के चश्मे से देखता हूं. वो एक बहुत बड़े लेखक,विचारक, प्रोफ़ेसर और लॉ के स्टूडेंट थे, लेकिन जब आज मैं सागर का परिदृश्य देखता हूं,तो ये शहर झूठे मुकदमों का सेंटर बन चुका है. कभी सागर कानून का सेंटर था और कहां आज झूठे मुकदमों का सेंटर बन गया है. ये लोग खुशनसीब हैं कि मैं दिल्ली में हूं. अगर मैं मध्यप्रदेश में होता और वकालत कर रहा होता तो उनके मुकदमों की धज्जियां उड़ा देता. मुझे बहुत दुख होता है जब मध्यप्रदेश में एक ऐसा माहौल देखता हूं. मध्य प्रदेश ऐसा प्रांत नहीं है, सागर ऐसा शहर नहीं है, जबलपुर ऐसा शहर नहीं है. ये संभ्रांत लोगों के शहर हैं. कांग्रेस ने एक सभ्य वातावरण इस देश की जनता को दिया है. इस सभ्य वातावरण को दूषित करने के लिए बीजेपी कौन-कौन से हथकंडे अपना रही है.

Mayor Election Sagar MP : जातीय समीकरणों में फंसा सागर का महापौर चुनाव, ये है BJP व Congress की रणनीति

विवेक तन्खा ने दागे सवाल :विवेक तन्खा ने कहा कि जो सागर शहर की हालत मैंने देखी है. स्मार्ट सिटी के नाम पर यहां लूट हुई है. किसको सागर की फिक्र है ? तालाब की खुदाई और सौंदर्यीकरण के नाम पर कितना खर्च हो गया है ? हमको बताया गया है कि ऐसा कुछ देखने में समझ में नहीं आता है, पूरी सड़कें बदहाल हैं. युवाओं को रोजगार का वातावरण, इंडस्ट्रियल एरिया बंद पड़े हैं. आपके पास है क्या ? यहां पर चंद लोगों के आलीशान घर और व्यवसाय हैं. मैं इन बातों का ना पहले प्रशंसक था और ना आज हूं. मैं राजनीति में समझौता करने नहीं आया. मैं राजनीति में उन लोगों से लड़ने तैयार हूं, जो प्रदेश का या समाज का वातावरण प्रदूषित करते हैं. (Congress MP Vivek Tankha in Sagar MP) (MP Vivek Tankha questioned) (Sagar is infamous for false cases why)

ABOUT THE AUTHOR

...view details