सागर।कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने सागर स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन एक सभ्य और सुशिक्षित समाजसेवी महिला हैं. उनको शहर की जनता को अवसर देना चाहिए.
कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे :सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मैं सागर शहर को हरीसिंह गौर के चश्मे से देखता हूं. वो एक बहुत बड़े लेखक,विचारक, प्रोफ़ेसर और लॉ के स्टूडेंट थे, लेकिन जब आज मैं सागर का परिदृश्य देखता हूं,तो ये शहर झूठे मुकदमों का सेंटर बन चुका है. कभी सागर कानून का सेंटर था और कहां आज झूठे मुकदमों का सेंटर बन गया है. ये लोग खुशनसीब हैं कि मैं दिल्ली में हूं. अगर मैं मध्यप्रदेश में होता और वकालत कर रहा होता तो उनके मुकदमों की धज्जियां उड़ा देता. मुझे बहुत दुख होता है जब मध्यप्रदेश में एक ऐसा माहौल देखता हूं. मध्य प्रदेश ऐसा प्रांत नहीं है, सागर ऐसा शहर नहीं है, जबलपुर ऐसा शहर नहीं है. ये संभ्रांत लोगों के शहर हैं. कांग्रेस ने एक सभ्य वातावरण इस देश की जनता को दिया है. इस सभ्य वातावरण को दूषित करने के लिए बीजेपी कौन-कौन से हथकंडे अपना रही है.