सागर। देवरी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हर्ष यादव ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. हर्ष यादव ने ट्वीट में लिखा है कि 'पिछले कुछ दिनों से बुखार था, मैंने जांच कराई और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है कि अपनी जांच अवश्य कराएं. आप सभी के विश्वास और दुआओं के फलस्वरूप बहुत जल्द पूर्णतः स्वस्थ होकर आपके बीच उपस्थित रहूंगा'.
कांग्रेस विधायक हर्ष यादव कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी - Congress MLA Harsh Yadav Corona positive
सागर जिले के देवरी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हर्ष यादव ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है.
मध्य प्रदेश में लगातार नेता कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. हर्ष यादव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां, मंत्री अरविंद भदौरिया, मंत्री तुलसी सिलावट, रामखेलावन पटेल ,रामकिशोर कावरे, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह, बीजेपी विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, बीजेपी विधायक राकेश गिरि, बीजेपी विधायक नीना वर्मा, नीना वर्मा के पति विक्रम वर्मा, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुहास भगत और आषुतोष तिवारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं राजधानी भोपाल में एक ही दिन में कोरोना से 11 लोगों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.