सागर।मध्यप्रदेश के सागर जिले के कांग्रेस नेता एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश चंद्र जैन का कोरोना महामारी के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे. उनके निधन के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके शोक जताया है.
कोरोना से जंग लड़ रहे कांग्रेस नेता की मौत, पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया शोक - Kamal Nath tweet
जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश चंद्र जैन का कोरोना महामारी के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके शोक जताया है.
![कोरोना से जंग लड़ रहे कांग्रेस नेता की मौत, पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया शोक naresh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9178763-thumbnail-3x2-imsdgf.jpg)
नरेश चंद जैन के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि, 'मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं सागर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश जैन के निधन का बेहद दुखद एवं स्तब्ध करने वाला समाचार मिला. पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने सदैव सक्रियता से पार्टी की मजबूती के लिये कार्य किया.परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान दे एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें'.
जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश चंद्र जैन का भोपाल में इलाज चल रहा था. वह कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे. नरेश जैन कांग्रेस के पूर्व सांसद स्वर्गीय बालचंद्र जैन के भतीजे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदेश जैन के सगे बड़े भाई थे.कमलनाथ के करीबी नेताओं में एक नरेश चंद्र जैन का जन्म 8 अगस्त 1958 को हुआ था. 62 साल की उम्र में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए नरेश जैन का पिछले महीने के 20 सितंबर से इलाज चल रहा था.