सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. कांग्रेस का आरोप है कि "मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है." बता दें कि कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार को भारी-भरकम सुरक्षा के बीच जयवर्धन सिंह खुरई पहुंचे, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार और मोदी सरकार के मंत्रियों पर जनता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "मंत्री भयभीत हैं, इसलिए जनता को परेशान कर रहे हैं. अगर सिंधिया बिके नहीं होते, तो आज कमलनाथ की सरकार होती और एक-एक किसान का कर्जा माफ हो गया होता."
भाजपा के मंत्री डरे हुए हैं इसलिए जनता को कर रहे प्रताड़ित:कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहा कि "आज परिवर्तन का समय आ गया है, प्रदेश सरकार में 3 मंत्री और 2 केंद्रीय मंत्री, जिन्हें इतना पावर और सत्ता के बावजूद भी लोगों को भय रहता है. ये अपनी ही जनता को प्रताड़ित करना और परेशान करने का काम करते हैं, इन लोगों के मन में और दिल में अहंकार पैदा हो गया है, घमंड पैदा हो गया है. इन मंत्रियों को लगता है कुछ भी कर लो, आतंक फैलाओ, जनता को दबाओ, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने का प्रयास करो, लेकिन मैं इनको कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में राजा-महाराजा नहीं होते हैं, लोकतंत्र में जनता राजा होती है."