मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस नेता का बड़ा बयान,कहा- पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कराई थी श्वेता जैन की राजनीति में एंट्री - Chief Minister Kamal Nath

हनी ट्रैप मामले में प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने बिना नाम लिये बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह पर हनी ट्रैप मामले की सरगना श्वेता जैन को अपने प्रचार में स्टार प्रचारक बनाने और श्वेता का प्रचार में उपयोग करने आरोप लगाया है.

विधायक भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे

By

Published : Sep 25, 2019, 12:53 PM IST

सागर। हनी ट्रैप मामला सूबे की सियासत में गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने बिना नाम लिए बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने विधायक भूपेन्द्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह ने हनी ट्रैप मामले की सरगना श्वेता जैन का अपने चुनावी प्रचार में स्टार प्रचारक बनाने और उसका प्रचार में उपयोग किया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने बीजेपी विधायक पर साधा निशाना

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह ही श्वेता जैन को राजनीति में लाये हैं. जब श्वेता का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ तो श्वेता जैन भोपाल चली गई. वहां भी उन्होंने ही श्वेता को स्थापित करने में काफी मदद की.

अरुणोदय चौबे ने यह भी आरोप लगाया कि भूपेन्द्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले तो उन लोगों को फंसाने में लगे रहे जो उनकी पार्टी में उनका विरोध करते थे.
पूर्व विधायक ने कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों का बचाव करते हुए कहा कि कुछ लोग कांग्रेस विधायक और मंत्रियों को ब्लैकमेल कर सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं . कांग्रेस नेता ने कहा कि ये कमलनाथ सरकार है यहां दूध का दूध पानी का पानी होगा.

इस मामले में विरोधी कांग्रेस के नेताओं को फंसाने की साजिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details