सागर।कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण प्रदेश में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया गया. जयंती कार्यक्रम की शुरुआत में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सागर में अपने कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया.
कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर जयंती, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रदेशभर के कार्यकर्ता - सागर में अंबेडकर जयंती
MP में कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण प्रदेश में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया गया. इसमें प्रदेश सहित सागर से भी कार्यकर्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी से जुड़े.
सागर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकम में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके सुझाव व स्थानीय समस्याओं को भी सुना. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि, आज बाबा साहेब के बनाये लोक कल्याणकारी संविधान को बचाने की लड़ाई को मजबूत करने का समय है.
उन्होंने कहा कि, बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर ने आजाद भारत के वंचित लोगों के लिए क्या सपना देखा था, मौजूदा हालात में क्या देखने को मिल रहा है. आज एक तरफ जहां सभी वर्गों के लोग कोरोना वायरस संक्रमण से डरे सहमे हुए हैं.