मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में 'प्रभु' के सहारे कांग्रेस की कश्ती, लगेगी किनारे या डूबेगी मझधार? - #प्रभूसिंहठाकुर

सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार पूर्व मंत्री प्रभू सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है, उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह से हैं. प्रभू सिंह ने कहा कि अगर सागर की जनता उन्हें लोकसभा भेजती है तो उनकी पहली प्राथमिकता सागर लोकसभा क्षेत्र का विकास होगी.

सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभू सिंह ठाकुर

By

Published : Apr 30, 2019, 2:29 PM IST

सागर। बुंदेलखंड अंचल की सबसे अहम सागर लोकसभा सीट पर इस बार सभी की निगाहें टिकी हैं. कांग्रेस ने यहां से दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रहे प्रभु सिंह ठाकुर को मैंदान में उतारा है. जिनका मुकाबला बीजेपी के राजबहादुर सिंह से है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि उनका मकसद केवल सागर को विकास पथ पर दौड़ाना है और इन्हीं मुद्दों के जरिए वे जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

सागर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभू सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

प्रभु सिंह ठाकुर ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार जनता उन्हें भरपूर समर्थन देगी क्योंकि इससे पहले उन्होंने विधायक और मंत्री रहते हुए क्षेत्र के लिए काम किया है, जो लोकसभा में उनकी जीत का आधार बनेगा. उन्हें क्षेत्र की समस्यायों की जानकारी है, यदि वे सागर लोकसभा से चुनकर सदन में पहुंचते हैं तो पहली प्राथमकिता सागर का विकास रहेगी. सागर में रेलवे सुविधाओं के लिए बहुत काम किया जाना है, उनका मकसद है कि सागर में बड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज हों, ताकि सागर देश के विभिन्न शहरों से जुड़ सके.

प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि सागर में अधूरे पड़े आईटी पार्क के सपने को पूरा करना भी उनका लक्ष्य है, जबकि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी वचनबद्ध हैं. इसके लिए वह बिजनेस कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट को सागर में लाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा सागर लोकसभा क्षेत्र के किसानों को समय पर मुआवजा उचित भंडारण एवं उनकी लागत का सही मूल्य मिल सके, इसके वे हर संभव प्रयास करेंगे.

बीजेपी द्वारा उन्हीं की जाति के प्रत्याशी राजबहादुर सिंह को उतारे जाने पर उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी ने जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की हो, लेकिन इस बार का चुनाव जाति विशेष नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष का है. वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लोगों के लिए काम किया है, जिसका चुनाव में फायदा मिलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details