सागर।बुंदेलखंड की सियासत में कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा झटका दिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने सागर के बीड़ी उद्योगपति बीएस जैन परिवार के युवा सदस्य नेवी जैन को बीजेपी में शामिल करवाया है. नेवी जैन 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. फिलहाल उनके चाचा स्वदेश जैन सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं. नेवी जैन के दादा कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद रहे हैं, उनके पिता नवीन जैन सागर के महापौर रहे हैं.
परंपरागत कांग्रेसी परिवार में सिंधिया की घुसपैठ
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेवी जैन ने सागर लोकसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. कमलनाथ ने 2018 चुनाव में उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट भी दिया था. हालांकि नेवी जैन भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन से बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे. अब खुद नेवी जैन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस पहल को सागर के परंपरागत कांग्रेसी परिवार बीएस जैन परिवार में बड़ी सेंध के रूप में देखा जा रहा है.