सागर। कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव को दूषित करने का आरोप लगया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी ने उनके लगाए हुए उन बैनर-पोस्टर्स को फाड़ दिया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी की कमियां उजागर की थी.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया होर्डिंग्स फाड़ने का आरोप, ज्ञापन सौंपकर की सजा देने की मांग - बीजेपी
सागर में कांग्रेसियों ने बीजेपी पर उनके होर्डिंग्स को फाड़ने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी चुनाव को दूषित करने की कोशिश कर रही है, आरोपियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का घेराव करने के लिए बैनर-पोस्टर्स लगाए थे, जिसमें कांग्रेस ने राफेल विमान खरीद घोटाला, आयकर के छापे, ई टेंडरिंग घोटाला, दो करोड़ नौजवानों को रोजगार, 100 स्मार्ट सिटी बनाने के मुद्दों को उठाया था. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके लगाए होर्डिंग्स को फाड़ दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी डरा-धमकाकर चुनाव को दूषित करना चाहती है. इसलिए उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए.
इसी मांग को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर संदीप सबलोक ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा है.