सागर।देश में बन रहीं सौ स्मार्ट सिटी (Smart City) में सागर शहर ने एक बार फिर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. राउंड तीन के कैटेगरी के शहरों में सागर को पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. इस कैटेगरी में देहरादून को पहला स्थान हासिल हुआ है. कड़े मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल होने पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और कलेक्टर सागर ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर और शहर के नागरिकों को बधाई दी है.
मध्यप्रदेश को पांच कैटेगरी में 11 पुरस्कार
इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट-2020 में मध्यप्रदेश को देश में दूसरा स्थान मिला है. प्रतियोगिता में एमपी की पांच स्मार्ट सिटी को अलग-अलग कैटेगरीमें कुल ग्यारह पुरस्कार मिले हैं. इंदौर को बिल्ट एनवायरमेंट थीम सहित सैनिटेशन और कार्बन क्रेडिट फाइनेंसिंग मैकेनिज्म के लिए पहला स्थान मिला है. क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए भोपाल को अर्बन एनवायरमेंट थीम में पहला स्थान मिला है. कल्चर थीम में ही ग्वालियर के डिजिटल म्यूजियम ने भी देश में तीसरे पायदान पर जगह बनाई है. स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी ने क्लीन एनर्जी के लिए चेन्नई के साथ देश में फर्स्ट रैंक हासिल की है. इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट में सागर ने सिटी अवार्ड की राउंड-3 वाले शहरों में देश में दूसरा स्थान पाया है.