सागर।जिले में अवैध उत्खनन और खनिज के अवैध परिवहन को लेकर जिला कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के बीना में अवैध रेत परिवहन में लिप्त 9 ट्रैक्टर को जहां राजसात किया गया है. वहीं 15 लोगों पर चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है. सागर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिले में अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन रोकने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
सागर जिला कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिले भर में खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. जिले को माफिया मुक्त बनाने के लिए आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीना में रेत के अवैध खनन और परिवहन में लिप्त 9 ट्रैक्टर राजसात करने की कार्रवाई की है. वहीं 15 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिला कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर बीना के अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक ने अवैध खनिज परिवहन में लिप्त 15 व्यक्तियों पर एफआईआर भी दर्ज कराई है.