सागर। बीना में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब प्रशासन को कोरोना संक्रमित मरीज की राजधानी भोपाल मे मौत होने की सूचना मिली, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने कोरोना प्रभावित एरिया का दौरा किया, जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीज सहित 100 से ज्यादा परिवारों को क्वारंटाइन करने को कहा.
दरअसल मृतक व्यक्ति गांधी वार्ड में किराये के मकान में रहता थे, जिसका भोपाल में ही प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करा दिया गया. मृतक के इलाज के लिये साथ में गया एक और साथी को राम नगर में एंबुलेंस में पूछताछ के बाद सागर की कोरोना टीम ने बीएमसी क्वारंटाइन के लिए भेजा, जहां उसका सैंपल लिया जायेगा.
कोरोना प्रभावित क्षेत्र में कलेक्टर ने किया दौरा मृतक को किया गया था भोपाल रेफर
मृतक के साथी ने बताया कि, वह मृतक के साथ विधायक महेश राय से मदद के लिये मिला था. उसके बाद मृतक को 28 अप्रैल को पेट दर्द हुआ, जिसे डॉ अंजन पंडित और डॉ डीसी जैन से इलाज कराया था. इसके बाद सिविल हॉस्पिटल में इलाज के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया.
मौत की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, एसडीओपी और स्वास्थ विभाग के अमले ने गांधी वार्ड की तीन नंबर गली को पूरी तरह से सील कर दिया. आसपास के 12 से ज्यादा घरों को सेनेटाइज किया गया. साथ ही मृतक के परिवार सहित वार्ड के सौ परिवारों क्वारंटाइन किया गया. मृतक पेशे से झाड़ू बेचने का कार्य करता था.