सागर। बुंदेलखंड इलाके में ठंड का जोर बढ़ रहा है. लगातार तापमान में गिरावट देखने मिल रही है. शीतलहर भी अपना प्रकोप दिखाने लगी है. गिरते तापमान और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सागर जिला कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए हैं.सागर जिले में स्कूल 8:30 के बाद ही लग पाएंगे. कलेक्टर के आदेश के बाद सभी स्कूलों ने अपने समय में बदलाव किया है.(Mp sagar cold wave)
MP Weather Today: जानिए प्रदेश के मौसम के हाल, आज इन जिलों में गिरेगा ठंड का पारा
स्कूल खुलने के समय में बदलावः जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि लगातार तापमान में गिरावट होने के कारण स्कूली छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए 2 दिसंबर से सुबह की पाली में लगने वाले स्कूल सुबह 8:30 के बाद ही प्रारंभ हो सकेंगे. यह आदेश जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के लिए जारी किया गया है. (Change in school opening hours)
सागर में कलेक्टर ने स्कूल की टाइमिंग चेंज करने का निर्देश दिया सभी स्कूलों ने जारी किया नया निर्देशः जिला कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश के बाद 2 दिसंबर से सभी स्कूलों ने अपने समय में बदलाव किया है. जिले के सभी स्कूल सुबह 8:30 के पहले नहीं शुरू किए जाएंगे. सभी स्कूलों ने अपना टाइम टेबल बदलते हुए 8:30 के बाद स्कूल शुरू होने के आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते से लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार से शीतलहर ने भी जोर पकड़ लिया है. सर्द हवाओं के कारण सुबह का तापमान काफी कम रहता है. स्कूलों में बच्चों की संख्या में भी गिरावट देखने मिली है. शुक्रवार से जिले के सभी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद संचालित होंगे.(All schools issued new instructions)