सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान सम्मान निधि हस्तांतरण और अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने आज सागर पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तैयारियों का जायजा लेने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कार्यक्रम स्थल पहुंचे.
सभा स्थल पहुंचकर गोविंद सिंह राजपूत ने तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान राजपूत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि शिवराज सिंह चौहान 20 लाख किसानों के खाते में एक साथ एक क्लिक पर 400 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि हस्तांतरित करेंगे. इसके अलावा भी पूर्व में चल रही कई कार्य जो अब पूर्ण हो चुके हैं उनका भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसमें से एक सिरोंज क्षेत्र डेरी चिलिंग प्लांट भी है.
राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके साथ ही अन्य करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात सागर को आज देने वाले हैं, जिसका शिलान्यास भी आज के कार्यक्रम में किया जाएगा. इस दौरान रवि सिंह राजपूत के साथ नरयावली विधायक व बीजेपी उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया, सागर कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुल सिंह सहित अन्य नेता अधिकारी भी मौजूद रहे.