सागर। मिशन 2023 के लिए भाजपा बूथ विस्तारक अभियान की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री 23 जनवरी यानि आज आदिवासी विकास खंड केसली के बासा तुलसीपार गांव (bjp booth expansion campaign) जाएंगे. मुख्यमंत्री वहां स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज सिंह भोपाल से दोपहर 12.25 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे बासा तुलसीपार पहुंचेंगे. स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 3.45 बजे बासा से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल रवाना हो जाएंगे.
बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होने सागर जाएंगे सीएम शिवराज एमपी में जीनोम सीक्वेंसिंग की हवा-हवाई तैयारी! ओमीक्रॉन की जांच के लिए दिल्ली पर रहेगा निर्भर
क्या है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 23 जनवरी को बूथ विस्तारक अभियान के तहत सागर पहुंचेंगे. सीएम देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बासा के बूथ क्रमांक 59 पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बासा पहुंचकर दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करेंगे. दोपहर 12.30 बजे बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे बासा में ग्राम संपर्क करेंगे. शिवराज सिंह दोपहर 2.30 बजे परशुराम भल्ला के निवास पर पहुंचकर वोटर्स से चार्य पर चर्चा करने के पश्चात दोपहर 3 बजे ग्राम बासा में हितग्राहियों से संवाद करेंगे.
बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होने सागर जाएंगे सीएम शिवराज भाजपा का मिशन 2023
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ विस्तारक अभियान की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित सीएम शिवराज सिंह भी मैदान में हैं. मुख्यमंत्री सहित सरकार के सभी मंत्रियों व विधायकों और संगठन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इसी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सागर में आदिवासी विकास खंड पहुंच रहे हैं.