मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का सागर दौरा आज, फसलों के नुकसान का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर जिले की सुरखी विधानसभा पहुंचकर यहां बर्बाद हुई सोयाबीन की फसलों का जायजा लेंगे, विधानसभा उपचुनाव इस सीट पर भी होना है, इस लिहाज से सीएम के इस दौरे को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

cm-shivraj-singh
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : Aug 29, 2020, 4:02 AM IST

सागर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ तहसील पहुंचेंगे और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे. सीएम शिवराज चौहान 10 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए भोपाल से सागर के लिए रवाना होंगे और करीब 10.35 पर राहतगढ़ स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. इसक बाद मुख्यमंत्री राहतगढ़ के ग्रामीण इलाकों में फसलों का जायजा लेने पहुंचेंगे. शिवराज सिंह चौहान करीब 1 घंटे सागर के राहतगढ़ में बिताएंगे, जिसके बाद 11.35 बजे राहतगढ़ हेलीपैड से आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का सुरखी में दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राहतगढ़ के गढ़ा चंद्रपुर होते हुए झिला आदि गांव में सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान को देखेंगे. सोयाबीन की फसलों को और फलन और येलो मोजेक की वजह से काफी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आने की सूचना देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से जारी हुई, जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दावा किया कि क्षेत्र में किसानों को हुए नुकसान के विषय में उनके द्वारा शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की गई, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद क्षेत्र में फसलों का जायजा लेने के लिए तैयार हो गए और अचानक उनका सागर दौरे का प्लान बनाया.

सागर की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होना है, जहां से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ेंगे, इस चुनाव में जीत हार ही उनका भविष्य तय करेगा. यही वजह है कि वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की जनता को अपनी ओर करने की कोशिश में जुटे हैं. इस सीट से कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी तो घोषित नहीं किया है, लेकिन अंदर खाने कांग्रेस भी क्षेत्र में अपनी सक्रियता निरंतर बढ़ा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाल ही में किसानों की फसलों को हुए नुकसान के विषय में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था और जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की थी.

सुरखी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र

किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा कांग्रेस के पाले में जाता देख गोविंद सिंह राजपूत ने शिवराज सिंह चौहान को भी सागर बुला लिया ताकि कांग्रेस इस मुद्दे को आगे ना भुना सके. वैसे तो जिलेभर में भी सोयाबीन की फसलों को नुकसान हुआ है, लेकिन प्रदेश के मुखिया का सुरखी विधानसभा क्षेत्र में ही नुकसान का जायजा लेने के लिए आना साफ तौर पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लिया गया एक मास्टर स्ट्रोक ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details