मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनाथ बच्चों के खातों में 30 मई तक 5000 रुपये की राशि होगी ट्रांसफर: CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को 31 मई तक कोरोना मुक्त बनाना हैं.

CM Shivraj discusses on virtual conference with members of Crisis Management Committee
संकट प्रबंधन समिति

By

Published : May 24, 2021, 10:14 PM IST

सागर।प्रदेश केमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर संभाग के सभी जिलों में गठित संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हमें 31 मई के पूर्व कोरोना संक्रमण से निजात पाना हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

वैक्सीनेशन के भ्रम को करें दूर

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति फैले भ्रम को दूर करने के लिए सभी जन जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि एक जून से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा. वैक्सीनेशन कराने के बाद कुछ लोगों को हल्का बुखार आता है, लेकिन इस बुखार से डरने की आवश्यकता नहीं हैं.

सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर अनेक प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसको लेकर मंगलवार को भोपाल में बैठक कर टीकाकरण को और सुगम बनाने की समीक्षा की जाएगी. शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच अधिक से अधिक लोग कराएं. मैं भी प्रत्येक सप्ताह अपनी जांच कराता हूं.

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक



कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों को तत्काल लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. जिन बच्चों के माता-पिता का संक्रमण के कारण निधन हो गया हैं, उन बच्चों के खातों में 30 मई तक 5000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने के लिए प्रस्ताव तैयार करें. उन्होंने कहा कि अगर नियुक्त सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाती हैं, तो संबंधित परिवार के सदस्यों को उसी पद पर तत्काल अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी. साथ ही पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.

संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी, हर संभव करो प्रयास: सीएम शिवराज



राशन के लिए न हो परेशानी


सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना समस्त जिलों में जारी रहेगी. साथ ही रोगी कल्याण समिति को और सशक्त बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भी राशन के लिए परेशान न हों, इसके लिए प्रदेश सरकार पात्र हितग्राहियों को तीन माह का राशन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो माह का राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैं. उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि सभी राशन वितरण की मॉनिटरिंग भी करें.


किल कोरोना अभियान रहेगा जारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 'किल कोरोना' अभियान निरंतर जारी रहेगा. सर्वे के दौरान कोरोना के लक्षण पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को तत्काल मेडिकल किट प्रदान की जाए. आवश्यकता होने पर उक्त व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी कोविड केयर सेंटर बंद नहीं किया जाएगा. समस्त जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details