सागर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सागर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा सागर उनकी राजनीति की प्रथम पाठशाला रही है. यही कारण है कि सागर आकर बचपन की यादें ताजा हो गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज महार रेजीमेंट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सेना के साहस,वीरता,पराक्रम और बलिदान पर देश को अभिमान है. सेना के समर्थ, समरस ,शक्तिशाली भारत से नया भारत बन रहा है. ये विचार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागर के महार रेजिमेंट में आयोजित सैनिक सम्मेलन में व्यक्त किए. मुख्यमंत्री धामी ने सागर महार रेजिमेंट में शहीद स्मारक पर शहीद सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक के पास ही महोगनी का पौधा लगाकर पौधारोपण किया. (cm pushkar singh dhami visit sagar) (cm dhami attend many programs in sagar)
मुख्यमंत्री ने की पूर्व सैनिकों से चर्चा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों से चर्चा की एवं उनके अनुभव की जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मेरे बचपन की यादें ताजा हो गई, जब मेरे पिताजी यहां सेना में कार्यरत थे. उन्होंने सेवानिवृत्त सूबेदार इंद्रपाल सिंह एवं कर्नल पीपी शर्मा से उनके सेवानिवृत्ति के बाद के अनुभव शेयर किए एवं सेना में रहते हुए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री धामी ने म्यूजियम पहुंचकर महार रेजीमेंट एवं सेना के संबंध में बनाई गई लघु फिल्म के बारे में कर्नल अविनाश आचार्य से विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने म्यूजियम में लगाई गई स्मृतियों को भी देखा. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मेरे मन में शुरू से था कि मैं सैनिक बनूं और देश के लिए कुछ कर सकूं. इसके लिए मैं बचपन से सैनिक बनने के लिए हमेशा प्रयास करता रहा और रोज दौड़ लगाता था, किंतु भाग्य में कुछ और ही था फिर भी सेना के लिए जो बनेगा, वह में पूरे मन, वचन से करूंगा. उन्होंने कहा कि वीर जवानों ने वीरता का परिचय देते हुए हमेशा दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया है और आगे भी ऐसा ही जवाब दिया जाता रहेगा. मुख्यमंत्री धामी एमआरसी में भावुक हो गए और कहा कि एमआरसी की याद हमेशा बनी रहती है, मैं एमआरसी को अपने परिवार का सदस्य मानता हूं. मैं अपने बचपन की यादगार पल को हमेशा याद रखूंगा. एमआरसी के सभी अधिकारी हमारे अभिभावक हैं और सैनिक हमारे साथी. मैं एमआरसी के सभी अधिकारियों को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं.
ढाना हवाई पट्टी पर पुष्कर सिंह धामी का स्वागत: मुख्यमंत्री धामी सोमवार को सागर के ढाना हवाई अड्डे पर पहुंचे. जहां महार रेजीमेंट के अधिकारियों, सागर कलेक्टर और एसपी ने उनका स्वागत किया. सीएम ढाना हवाई पट्टी से महार रेजीमेंट सागर के लिए रवाना होंगे. उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महार रेजिमेंट में 3 बजे वार मेमोरियल जाएंगे व मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. पुष्कर सिंह धामी 3:30 बजे महार रेजिमेंट की म्यूजियम का अवलोकन करेंगे और महार रेजिमेंट में 4 बजे से 4ः30 बजे तक सैनिकों को संबोधित करेंगे व मार्गदर्शन देंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.