मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया CAA - CAA को लेकर सीएम कमलनाथ

सीएम कमलनाथ संत रविदास जयंती के उपलक्ष में सागर पहुंचे. यहां उन्होंने 3 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. साथ ही यहां उन्होंने CAA को लेकर पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार संशोधित नागरिकता कानून लाई है.

CM Kamal Nath
सीएम कमलनाथ

By

Published : Feb 9, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 5:29 PM IST

सागर।मुख्यमंत्री कमलनाथ संत रविदास जयंती के उपलक्ष में सागर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 3 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने CAA को लेकर पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज करते हुए पीएम मोदी से पूछा कि ऐसी क्या जरूरत थी कि लोकसभा को 12 बजे तक जगाकर ये बिल पास हुआ.

CAA को लेकर CM कमलनाथ ने PM मोदी को निशाने पर लिया

सीएम कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देगें साथ ही कहा था कि किसानी को फायदे का सौदा बनाएंगे, लेकिन आज देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या मोदी सरकार में ही की है. उन्होंने कहा कि अब इन मुद्दों को छोड़कर CAA और NRC जैसे मुद्दों पर बात हो रही है. देश में कोई वार चल रही थी जो CAA को लाया गया.

CM कमलनाथ ने CAA को असली मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया

पूर्व की बीजेपी सरकार को लेकर भी बोले सीएम

कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में पूर्व की बीजेपी सरकार भी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो काम 15 सालों में बीजेपी की शिवराज सरकार नहीं कर पाई, उसे महज 15 महीने भी नहीं हुए और उन्होंने उससे कहीं ज्यादा काम किए हैं. शिवराज सिंह केवल घोषणाएं और बातें करते रहे, जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हुआ.

सभी चुनावी वचनों को पूरा करने का किया वादा

सीएम कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार और व्यवसाय की जरूरत है, इसीलिए प्रदेश में रोजगार के अवसर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही किसानों के लिए भी कर्ज माफी के साथ ही उनकी फसलों के उचित दाम मिल सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है.

CM कमलनाथ ने सभी वचनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा

कार्यक्रम से पहले सीएम कमलनाथ पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से सीधे पूर्व महापौर नवीन जैन के घर एक शादी समारोह में शिरकत की. जिसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन और स्मार्ट सिटी के तहत बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का लोकार्पण किया. जिसके बाद कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड सभा स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

Last Updated : Feb 9, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details