मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ की बड़ी घोषणा, OBC को 27 और सामान्य को 10 फीसदी आरक्षण - सामान्य वर्ग,

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में ओबीसी वर्ग के लिए 27 और सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है

सीएम कमलनाथ

By

Published : Mar 6, 2019, 10:58 PM IST

सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में ओबीसी वर्ग के लिए 27 और सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है. बता दें कि सीएम कमलनाथ 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के कार्यक्रम में शामिल होने सागर पहुंचे थे. यहां वे लोकसभा चुनाव के लिए ओबीसी और सामान्य वर्ग से किए वादों को निभाते नजर आए.

'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' कार्यक्रम का आयोजन सागर के पीटीसी ग्राउंड पर किया गया था, जहां सीएम ने सभा को संबोधित किया. सीएम कमलनाथ वचन पत्र में ओबीसी वर्ग और सामान्य वर्ग से किए वादे निभाते नजर आए. उन्होंने ओबीसी वर्ग को 14 की बजाय 27 और सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है. इस दौरान कमलनाथ ने 763 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर लोकार्पण किया, इसमें 33 गौशाला का निर्माण भी शामिल है.

सीएम कमलनाथ

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने आप को किसान पुत्र कहने वाले शिवराज ने किसान की छाती पर लात और सीने पर गोली मारी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जनता को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पहले गौरव से लड़ी थी, अब जोरों से लड़ेगी. गंगा और नर्मदा सफाई पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी नीति और नीयत साफ नहीं है, वह गंगा को क्या साफ करेंगे. गंगा-नर्मदा तो साफ नहीं हुई बैंक जरूर साफ हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details