सागर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान छुल्ला ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय दुबे सहित अन्य हितग्राहियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में व्यवस्थाओं के विषय में चर्चा भी की. साथ ही जल संरक्षण और अन्य विकास कार्यों के लिए उनकी सराहना की. वहीं अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जलाभिषेक कार्यक्रम की सराहना करते हुए जल संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों की तारीफ की.
जलाभिषेक कार्यक्रम में CM ने जल संरक्षण के कामों की सराहना - Rahli Assembly Constituency
वर्चुअल जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सराहनीय कार्य करने पर रहली क्षेत्र के छुल्ला गांव वालों की तारिफ की.
रहली क्षेत्र के छुल्ला गांव में पिछले 2 सालों में करीब 55 से ज्यादा खेत और तालाब खोदे गए, जबकि सिर्फ कोरोना काल में ही 20 से ज्यादा खेत और तालाब खोदे गए हैं, जिसमें क्षेत्र में लंबे समय से व्याप्त जल संकट की समस्या दूर हुई है. यहां के किसान जो एक फसल ही बमुश्किल ले पाते थे, वह अब तीन फसलें ले रहे हैं. सिंचाई का रकबा बढ़ने से पैदावार भी अच्छी होने लगी है. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी कंटूर ट्रेंच खोदे गए थे. इन सभी का काम मनरेगा के तहत करवाया गया, जिससे लॉकडाउन के समय बाहर से अपने गांव को लौटे प्रवासी मजदूरों को काम भी मिला. जल संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य भी हुए. यही वजह है कि छल्ला ग्राम पंचायत को जलाभिषेक कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया था.
गौरतलब है कि, रहली विधानसभा क्षेत्र के गोपाल पिपरिया गांव को जल संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा छुल्ला गांव में भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं.