सागर।जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने और लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दाम के खिलाफ बुलाए गए बंद को सागर में भी समर्थन मिला है. सुबह से ही शहर के लगभग सभी बाजार बंद रहे.
- बाजार के साथ अधिकतर मेडिकल स्टोर भी रहे बंद
सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों सहित आसपास के क्षेत्रों की दुकानें भी बंद रहीं. शहर के मुख्य बाजार कटरा, बड़ा बाजार और सिविल लाइन सहित उपनगर मकरोनिया में भी लगभग सभी दुकानें बंद रही. किराना दुकान हो, गारमेंट्स हों या रेस्टोरेंट्स. सभी दुकाने बंद रहे. ऑटो पार्ट्स, गैरेज मिष्ठान भंडार सहित लगभग सभी दुकानें सुबह से शाम तक बंद रहैं. शहर के सिविल लाइन सहित अन्य क्षेत्रों की मुख्य चौपाटी क्षेत्र में भी सन्नाटा पसरा रहा . बंद की वजह से सड़कों पर भी लॉकडाउन जैसी स्थिति नजर आई. दुकानों के साथ ही ज्यादातर मेडिकल स्टोर भी बंद रहे.