सागर। सहकारिता विभाग के एक बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपय की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक कार्यालय में स्टेनोग्राफर के पद पर पदस्थ प्रकाश कोरी 50 हजार रुपय की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक रामअवतार पटेल जोकि ग्राम खेड़ी तहसील राजनगर जिला छतरपुर के समिति प्रबंधक के पद पर था, जिसे निलंबित कर दिया गया था.
50 हजार रूपए की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई - लोकायुक्त टीम
सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक कार्यालय में स्टेनोग्राफर को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपय की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
लोकायुक्त ने पकड़ा रिश्वतखोर बाबू
जिस की बहाली का उसके पक्ष में आदेश करने के एवज में स्टेनोग्राफर रिश्वत की मांग कर रहा था.शिकायत को सही पाते हुए लोकायुक्त टीम ने सिविल लाइन स्थित कालीचरण चौराहे पर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रकरण में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.