सागर। शादियों का सीजन आते ही बुंदेलखंड में एक बार फिर बाल विवाह की घटनाएं बढ़ गई हैं. 26 अप्रैल को शादी के मुहूर्त के दिन जिले के दो थाना क्षेत्रों में नाबालिगों की शादी के मामले सामने आए हैं. हालांकि पुलिस की विशेष किशोर इकाई की तत्परता के चलते इन दोनों शादियों को रुकवा दिया गया है. सुरखी और रेहली थाना क्षेत्र में सामने आए मामलों में विशेष पुलिस इकाई की समझाइश के बाद परिजन मान गए.
मर्जी के बिना शादी करा रहे थे परिजन
दरअसल, सागर पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई को फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि सुरखी थाना के ग्राम करैया में एक नाबालिग किशोरी की शादी करायी जा रही है. विशेष पुलिस इकाई ने सुरखी थाना के साथ मिलकर करैया गांव जाकर पूछताछ की और नाबालिग किशोरी के दस्तावेज देखे गए तो उसकी उम्र 13 साल 9 माह पाई गई.इसके बाद जब विशेष इकाई द्वारा किशोर ही और उसके परिजनों को समझाइश दी गई तो पता चला कि किशोरी शादी नहीं करवाना चाहती थी लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिजन उसकी जल्दी शादी कराना चाह रहे थे. पुलिस इकाई की समझायी बातों को परिजनों ने माना और अब 18 साल बाद शादी करने का फैसला किया है.