सागर।प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव में प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार अब जोर पकड़ने लगा है. सभी प्रमुख दल अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं और जगह-जगह सभा की जा रही हैं. इस आरोप-प्रत्यारोप के अलावा तंज और विवाद के बोल भी जारी है. इसी क्रम में सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह के पक्ष में वोट मांगने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बंगाल का जादूगर बता दिया.
बंगाल के जादूगर हैं कमलनाथ शनिवार को सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहतगढ़ में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में एक आम सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मैं तो धूल में पैदा हुआ हूं, गांव में खेला-कूदा हूं, गांव की मिट्टी में खेल-कूदकर बड़ा हुआ हूं, मुझ पर कीचड़ उछालने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.''
मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा, ''परदेसियों को तो एक दिन चले जाना है. अपना नरा (गर्भनाल) तो जैत में गड़ा है, कमलनाथ बता दें कि उनका नरा कहां गड़ा है. कोई कहता है कि वह यूपी के हैं तो कोई कहता है कि बंगाल के हैं, ये बंगाल का तो जादूगर भी कमाल का है.''
सीएम ने कहा कि कमलनाथ मुझ पर तंज करते हैं कि मैं भूखा नंगा हूं हां मैं भूखे नंगे किसान परिवार का बेटा हूं, लेकिन कमलनाथ तो उद्योगपति घराने से हैं. फिर भी उन्होंने अपने 15 महीने की सरकार में गरीबों का निवाला छीना, बीजेपी सरकार की सारी जन हितैषी योजनाओं को बंद करने का काम किया.
इस दौरान शिवराज सिंह ने अपने छह माह में किए गए कामों की जानकारी देते हुए कहा कि वह 23 मार्च को मुख्यमंत्री बने उसके बाद 6 महीने में 24 हजार करोड़ कि लगभग के विकास कार्यों के लिए उन्होंने स्वीकृति दी. कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत सांसद राज बहादुर सिंह एवं अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.