सागर।मध्यप्रदेश में कोविड-19 के कंट्रोल के प्रयास में लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड के नजदीक गांव आगासौद चक में पहुंचे. जहां उन्होंने 1000 बेड के कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट किया मुआयना
मुख्यमंत्री ने बी ओ आरएल के बनाए ऑक्सीजन प्लांट मुआयना किया और ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल तक किस तरह से ऑक्सीजन आएगी इस बात का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में आने वाले पैरामेडिकल स्टाफ और दूसरी व्यवस्थाओं की जानकारियां भी ली. हेलीकॉप्टर से आए शिवराज सिंह चौहान का स्वागत विधायक महेश राय ने किया.