मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगासौद चक गांव में बन रहा 1000 बेड का अस्पताल, सीएम ने लिया जायजा - भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड के नजदीक गांव आगासौद चक पहुंचे, जहां 1000 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निर्माण हो रहा है, सीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की.

chief minister inspects
अस्थाई कोविड अस्पताल

By

Published : Apr 27, 2021, 2:19 PM IST

सागर।मध्यप्रदेश में कोविड-19 के कंट्रोल के प्रयास में लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड के नजदीक गांव आगासौद चक में पहुंचे. जहां उन्होंने 1000 बेड के कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की.

अस्थाई कोविड अस्पताल

मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट किया मुआयना

मुख्यमंत्री ने बी ओ आरएल के बनाए ऑक्सीजन प्लांट मुआयना किया और ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल तक किस तरह से ऑक्सीजन आएगी इस बात का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में आने वाले पैरामेडिकल स्टाफ और दूसरी व्यवस्थाओं की जानकारियां भी ली. हेलीकॉप्टर से आए शिवराज सिंह चौहान का स्वागत विधायक महेश राय ने किया.

चार दिन के योद्धाओं को CM का सलाम, 'हवा' बनाने के लिए दिन-रात किया काम

अधिकारियों को दिए निर्देश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित अधिकारियों और बी ओ आरएल के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस अस्पताल को चालू किया जाए, ताकि प्रदेश की जनता को इसका लाभ जल्दी से जल्दी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details